पटना। इस समय की बड़ी खबर यह आ रही है कि केंद्रीय मंत्री अमित शाह का सासाराम का दौरा रद्द कर दिया गया है। रामनवमी के एक दिन बाद शोभायात्रा निकालने के दौरान हिंसा भड़क गई थी। इसके बाद उनका यह दौरा रद्द कर दिया गया। दरअसल सासाराम तनाव फैलने के कारण धारा-144 लागू कर दी गई है और इंटरनेट बैन है। वहीं बीजेपी ने आरोप लगाया है कि अमित शाह के दौरे के कारण यह हिंसा साजिशन फैलाई गई है।
जानकारी के मुताबिक सासाराम के शाह जलाल पीर, सोना पट्टी, कादिर गंज और नवरत्न पीर जैसे इलाकों में हिंसा भड़ने के बाद उपद्रवियों ने कई दुकानों और वाहनों को आग के हवाले कर दिया था। उन्होंने जमकर पत्थरबाजी की थी, जिसमें दो पुलिस कर्मियों समेत कई लोग घायल हुए हैं।
धारा-144 के कारण सासाराम की गोला बाजार, कादिरगंज, मुबारकगंज, चौखंडी और नवरत्न बाजार पूरी तरह से बंद हैं। पुलिस-प्रशासन का कहना है कि स्थिति नियंत्रण में है, लेकिन दोनों पक्षों में तनाव की स्थिति अभी भी बनी हुई है। पूरे इलाके में भारी सुरक्षाबल तैनात है। पुलिस इलाके में मार्च कर रही है। लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की जा रही है।