उत्तर प्रदेश। इस समय की बड़ी खबर यूपी के प्रयागराज से आ रही है। यहां शनिवार की देर शाम माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की गोली मारकर हत्या कर दी गई। गोली पुलिस कर्मियों को भी लगी है। फायरिंग करने वाले कौन थे, फिलहाल अभी पता नहीं चल पाया है। जानकारी के अनुसार अतीक अहमद और अशरफ चार दिन की पुलिस रिमांड पर हैं। दोनों भाइयों के हाथों में हथकड़ियां लगी थीं।
पुलिस ने दोनों को कसारी-मसारी इलाके में असलहे बरामदगी की लिए ले गई थी। इसके पुलिस दोनों को रूटीन चेकअप के लिए कालविन अस्पताल ले जाया गया था। बताते हैं कि जैसे ही दोनों भाई पुलिस की मौजूदगी में अस्पताल के गेट के पास पहुंचे, तभी तीन युवक जय श्रीराम के नारे लगाते हुए आए और ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। फायरिंग में अतीक और अशरफ की मौत हो गई। फायरिंग करने वाले लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
उमेश पाल हत्याकांड में इस्तेमाल असलहों को बरामद करने के लिए धूमनगंज पुलिस ने अतीक अहमद और अशरफ को चार दिन की रिमांड पर लिया था। शुक्रवार को पुलिस अतीक और अशरफ को लेकर कौशाम्बी तक गई थी, लेकिन कुछ नहीं मिला।
शनिवार को फिर पूछताछ की गई जिसके बाद रात करीब आठ बजे धूमनगंज पुलिस अतीक और अशरफ को गाड़ी से लेकर कसारी मसारी से लेकर कौशाम्बी सीमा तक गई थी। इस बीच पुलिस ने अतीक और अशरफ की निशानदेही पर कसारी मसारी के एक खंडहरनुमा मकान से विदेशी असलहे बरामद किए।
धूमनगंज पुलिस की मानें तो एक. 45 कैलिबर की एक कोल्ट पिस्टल और .32 कैलिबर की दूसरी पिस्टल बरामद हुई है। इसके अलावा पुलिस को 58 कारतूस मिले हैं। इनमें .9 एमएम के पांच कारतूस मिले हैं।
प्राथमिक जानकारी के अनुसार तीन लोग मीडियाकर्मी बनकर आए। उन्होंने हमला किया। तीन लोगों को पकड़ा गया है जिनसे पूछताछ जारी है। उनके पास से कुछ असलहा बरामद हुआ है। अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की मौत के अलावा एक पुलिसकर्मी को भी गोली लगी है। एक पत्रकार को भी चोट आई है।