झारखंड के 38 पुलिस पदाधिकारियों का तबादला, सूची देखें यहां

झारखंड
Spread the love

रांची। झारखंड के विभिन्‍न जिलों के 38 पुलिस पदाधिकारियों का तबादला कर दिया गया है। इसका आदेश पुलिस उप महानिरीक्षक (कार्मिक) ने 26 अप्रैल को जारी कर दिया।

तबादला किए गए कर्मियों में पुलिस निरीक्षक, परिचारी प्रवर और परिचारी शामिल हैं। जारी आदेश में कहा गया है कि विभिन्‍न जिलों में स्‍वीकृत पद से अधिक पदस्‍थापित इन कर्मियों के अन्‍यंत्र पदस्‍थापन के बिंदु पर 25 अप्रैल को राज्‍य पुलिस पर्षद की बैठक में निर्णय लिया गया।

संबंधित वरीय पुलिस अधीक्षक, पुलिस अधीक्षक स्‍थानांतरित पुलिस पदाधिकारियों को तबादला किए गए जिले व इकाई के लिए अविलंब विरमित करते हुए पुलिस मुख्‍यालय में प्रतिवेदन उपलब्‍ध कराएंगे।

ये है पूरी सूची