अहमदाबाद। हाल-हाल तक आलोचनाओं से घिरे रहने वाले विराट कोहली इस समय बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं। 12 मार्च, रविवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में उन्होंने एक और कारनामा कर दिखाया और नवंबर 2019 के बाद टेस्ट फॉर्मेट में शतक जड़ा।
यहां बता दें कि ये उनका 28 वां टेस्ट शतक है, लेकिन इस शतक के लिए उन्हें 1204 दिन इंतजार करना पड़ा। इसके बाद अपनी जीत को विराट कोहली अलग ही अंदाज में सेलिब्रेट करते नजर आए।
रविवार, 12 मार्च को विराट कोहली के बल्ले से एक और टेस्ट शतक निकला। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यह उनका सातवां शतक है और इंटरनेशनल टेस्ट क्रिकेट में 28 वां शतक। विराट ने 241 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया। जिसमें उनके बल्ले से चार चौके ही लगे और बाकी सारे रन उन्होंने दौड़ कर ही पूरे किए।
अपनी शानदार इनिंग के बाद विराट कोहली अपने अलग अंदाज में इस शतक को सेलिब्रेट करते नजर आए। जहां तरफ पूरा क्राउड उन्हें खड़े होकर सैल्यूट कर रहा था, तो वहीं विराट कोहली ने अपनी जर्सी के अंदर से अपनी चेन को निकाला और पेंडेंट को चूम कर अभिवादन किया।
अपने 28वें टेस्ट शतक के साथ ही विराट कोहली क्रिकेट के इतिहास के दिग्गज खिलाड़ी मोहम्मद अजहरुद्दीन, वीरेंद्र सहवाग और दिलीप वेंगसरकर सहित कुछ महान खिलाड़ियों से आगे निकल गए हैं। वहीं, अपने क्रिकेट करियर में 75 शतकों के साथ विराट कोहली अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे अधिक शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की सूची में दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के बाद दूसरे स्थान पर हैं।