ट्रांसफार्मर खराब, घरों में पसरा अंधेरा, मैट्रिक-इंटर परीक्षा के संचालन में दिक्‍कत संभव

झारखंड
Spread the love

विवेक चौबे

गढ़वा। जिले के कांडी प्रखंड मुख्यालय के तीन ट्रांसफार्मर पिछले 9 मार्च से खराब हैं। इससे लगभग 50 से 60 घरों में अंधेरा पसरा हुआ है। ब्लॉक कार्यालय, जमा दो उच्च विद्यालय के समीप और कॉलेज रोड स्थित नदी के पास का ट्रांसफार्मर खराब है। बिजली नहीं रहने से लोगों के घरों में पानी की आपूर्ति में भी बाधा आ रही है।

स्‍थानीय लोगों का कहना है कि 14 मार्च से मैट्रिक व इंटरमीडिएट की परीक्षा शुरू होने वाली है। इसके लिए हाई स्कूल कांडी को परीक्षा सेंटर बनाया गया है। बिजली नहीं होने पर परीक्षा संचालन में असुविधा होगी। विभाग के निर्देश पर सभी परीक्षा केंद्र पर सीसीटीवी कैमरा लगाने की बात है। बिजली के अभाव में कैमरा काम नहीं करेगा। हेडमास्टर ने विभाग को लिखित आवेदन देकर जल्द बिजली ट्रांसफार्मर ठीक करने को कहा है।

बिजली उपभोक्ता राजेन्द्र साव उर्फ नन्हक, सोनू कुमार, मुन्ना कुमार, गोपाल चंद्रवंशी, विनोद कुमार, राम कुमार राम, आदित्य कुमार, पप्पू कुमार, मनोज कुमार सहित अन्य ने बताया कि पिछले तीन दिनों से कांडी के लगभग 50 घरों में अंधेरा पसरा हुआ है। बिजली के अभाव में मोटर नहीं चल रहा है, जिससे पानी की आपूर्ति भी बाधित है। बहुत मुश्किल हो रही है। लोगों के घरों में चापाकल भी नही है, जिससे पानी मिल सके।

इस विषय में जेई कमल कुमार ने बताया कि बज्रपात होने से उक्त तीनों बिजली ट्रांसफार्मर खराब हो गए हैं। विभाग के वरीय पदाधिकारियों को इसकी सूचना दे  दी गयी है। जल्द इसे ठीक कर दिया जाएगा।