
नई दिल्ली। शनिवार को एक्टर डायरेक्टर सतीश कौशिक की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आ गई है। एक्टर की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पुलिस को किसी भी तरह की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत के कोई निशान नहीं मिले हैं।
सतीश कौशिक की मौत होली के अगले दिन कार्डियक अरेस्ट की वजह से हुई थी। एक्टर ने 8 मार्च को फार्महाउस पर सभी दोस्तों के साथ होली खेली, जिसके बाद उनकी तबीयत बिगड़ी और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चला है कि सतीश को हाइपरटेंशन और शुगर की मेडिकल हिस्ट्री रही है। उन्हें हाई ब्लड प्रेशर की दिक्कत थी। साथ ही डायबिटीज से भी जूझ रहे थे।
पुलिस को अभी तक की जांच में किसी तरह की संदिग्ध परिस्थिति में हुई मौत के कोई सुराग नही मिले हैं। सतीश का पोस्टमार्टम चार डॉक्टरों के पैनल ने किया था। साथ ही रिकॉर्ड्स के लिए इसकी वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी भी करवाई गई है।
नवरिपोर्ट में लिखा है कि- सतीश की मौत कार्डियक अरेस्ट की वजह से ही हुई है। इसकी वजह कोरोनरी आर्टरी ब्लॉकेज है, जो कि कोरोनरी आर्टरी डिजीज से जुड़ा हुआ है। मौत सामान दशा में ही हुई है।
सतीश के विसेरा को संभाल कर रख लिया गया है। साथ ही सब कुछ रिकॉर्ड कर लिया गया है। सतीश के हार्ट और खून के सैंपल की जांच रिपोर्ट पुलिस को दस से पंद्रह दिनों में मिलेगी। पुलिस का मानना है कि ब्लड रिपोर्ट से काफी हद तक चीजें साफ हो जाएंगी।