जम्मू-कश्मीर में एनआईए की कई जगहों पर छापेमारी, ऐसी चीजें मिलीं कि अधिकारियों के उड़ गए होश

नई दिल्ली
Spread the love

नई दिल्ली। बड़ी खबर जम्मू-कश्मीर से आ रही है। एनआईए की टीम श्रीनगर, शोपियां, पुलवामा, अनंतनाग और कुलगाम सहित कश्मीर के कई हिस्सों में छापेमारी कर रही है।

सूत्रों के अनुसार छापे आतंकी फंडिंग और अन्य आतंकवादी गतिविधियों के मामलों से संबंधित हैं। सूत्रों के मुताबिक, छापेमारी के दौरान जमात-ए-इस्लामी (JeI) से जुड़े अधिकांश लोगों के घरों को सर्च किया जा रहा है।

एक दिन पहले सोमवार (13 मार्च) को आईएसआईएस केरल मॉड्यूल मामले में एनआईए ने श्रीनगर में तलाशी अभियान चलाया था। एएनआई के मुताबिक, एनआईए अधिकारियों ने तलाशी के दौरान डिजिटल डिवाइस जब्त किए हैं। इससे अधिकारियों के होश उड़ गए हैं।

छापेमारी श्रीनगर के करफली मोहल्ला में एक उज़ैर अजहर भट के घर पर की गई। भट पर साजिश में शामिल होने का शक है।