मारवाड़ी महिला मंच का बसंत मेला शुरू, खरीदारी का बेहतर अवसर

झारखंड
Spread the love

रांची। अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला मंच की रांची शाखा का तीन दिवसीय बसंत मेला अपर बाजार स्थित अग्रसेन भवन में शुरू हुआ। इसका उद्घाटन 16  मार्च को मुख्य अतिथि डिप्टी कमांडेंट कर्नल प्रियदर्शी अमित और और अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन की राष्ट्रीय अध्यक्ष  नीरा बथवाल ने किया। उनके साथ हमारी राष्ट्रीय सचिव रूपा अग्रवाल भी उपस्थित थी।

अग्रवाल सभा के अध्यक्ष नंदकिशोर पाटोदिया ने मंच पर आकर महिलाओं का उत्साह बढ़ाया। नीरा बथवाल के द्वारा ऑनलाइन प्लेटफार्म ‘उड़न परी’ के बारे में जानकारी दी। इससे जुड़कर महिला उद्यमी राष्ट्रीय स्तर पर अपने व्यवसाय को आगे बढ़ा सकती हैं।

मुख्य अतिथि कर्नल प्रियदर्शी अमित द्वारा रक्षा सूत्र, कन्या पूजन अभियान की प्रशंसा की गई। उन्होंने कहा हम सब अलग अलग तरीके से देश के लिए कार्य कर रहे हैं। इस तरह के नेक कार्य में पूरा देश आपके साथ है। मुख्य अतिथि के माता-पिता भी उपस्थित थे।

मंच का संचालन शाखा सचिव रीता केड़िया ने किया। शाखा अध्यक्ष नैना मोर ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। शशि डागा ने इस सत्र के अब तक हुए कार्यों का उल्लेख किया। मेले की संयोजिका अलका सरावगी ने इसके उद्देश्य पर प्रकाश डाला। धन्यवाद रीना सुरेखा ने दिया।

इस कार्यक्रम को सफल बनाने में हमारे साथ सुशीला गुप्ता, गीता डालमिया, मंजू लोहिया, वीणा मोदी, मधु सर्राफ, मंजू केडिया, बबिता नारसरिया, प्रीति पोद्दार, सीमा टाटिया, सरिता अग्रवाल, लक्ष्मी पाटोदिया, रेखा अग्रवाल, अनु पोद्दार, अरुणा अग्रवाल, सुशीला पोद्दार, सुषमा पोद्दार, रेखा लोढा, मंजू गाड़ोदिया, प्रीति बंका, कमला विजयवर्गीय, जया बिजावत, सुधा अग्रवाल का सहयोग मिला।