दिल्ली शराब घोटाले में घिरे मनीष सिसोदिया को 21 मार्च तक खाली करना होगा सरकारी बंगला, जानें वजह

नई दिल्ली देश
Spread the love

नई दिल्ली। दिल्ली शराब घोटाले में घिरे मनीष सिसोदिया की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। पूर्व शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया का बंगला नंबर AB-17 मथुरा रोड नई शिक्षा मंत्री आतिशी को आवंटित कर दिया गया है। सिसोदिया को ये सरकारी बंगाल 21 मार्च तक खाली करना होगा। 

यहां बता दें कि पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया फिलहाल शराब घोटाले में ED की हिरासत में हैं। 26 फरवरी को CBI ने आबकारी नीति में कथित घोटाले के मामले में आम आदमी पार्टी (AAP) नेता मनीष सिसोदिया को अरेस्ट किया था। 28 फरवरी को मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन ने मंत्री पद से त्यागपत्र दे दिया था।

बता दें कि आज मनीष सिसोदिया को दिल्ली की एक कोर्ट में पेश किया गया है। जहां ED ने उनकी रिमांड की मांग की है। स्पेशल CBI जज एम. के. नागपाल कोर्ट में मामले की सुनवाई के दौरान ED ने कहा कि मनीष सिसोदिया से और पूछताछ की जानी है, जबकि मामले में अन्य आरोपी अरविंद, गोपीकृष्ण और संजय गोयल को आमने-सामने बिठाकर उनसे पूछताछ हो चुकी है।

ED ने बताया कि, कुछ तथ्य सामने आए हैं। मोबाइल डाटा रिट्रीव किया गया है, जो कि बहुत अधिक है। सिसोदिया के क्लॉड से 1.23 लाख ईमेल डंप मिला है। आई कलाउड डेटा भी रिट्रीव किया गया है। इन सबको लेकर पूछताछ की जानी है।