Jharkhand Police : रांची। झारखंड की राजधानी रांची के एएसआई की थानों में पोस्टिंग की गई है। इसका आदेश वरीय पुलिस अधीक्षक ने जारी कर दिया है।
आदेश में कहा गया है एएसआई को तत्काल प्रभाव से पदस्थापित किया जाता है। वे नव पदस्थापन प्रतिष्ठान में अविलंब योगदान देकर अनुपालन प्रतिवेदन समर्पित करेंगे।
इनकी की गई पोस्टिंग


