Jharkhand Education News : सरकारी स्‍कूलों में लागू हुई आदर्श दिनचर्या, जाने मुख्‍य बिंदु

झारखंड शिक्षा
Spread the love

Jharkhand Education News : रांची। झारखंड के सरकारी और सरकारी सहायता प्राप्‍त स्‍कूलों के लिए आदर्श दिनचर्या लागू कि‍या गया है। इसका आदेश शिक्षा सचिव के रवि कुमार ने 15 मार्च को जारी किया। इसकी जानकारी सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी और जिला शिक्षा अधीक्षक को दी है।

नई शिक्षा नीति के तहत बदलाव

आदेश में सचिव ने कहा है कि वर्तमान परिदृश्य को देखते हुए राज्य के सभी सरकारी विद्यालय (कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, झारखंड बालिका आवासीय विद्यालय, मॉडल विद्यालय एवं नेताजी सुभाष चंद्र बोस आवासीय विद्यालय सहित) एवं सरकारी सहायता प्राप्त विद्यालयों में अध्ययनरत् छात्र-छात्राओं की नई शिक्षा नीति 2020 के आलोक में आदर्श दिनचर्या (Standard Daily Routine) तैयार किया गया है। इसमें बच्चों के अधिगम में सुधार, सर्वागीण विकास, उनके बौद्धिक स्तर को ऊंचा करने एवं उनके सीखने (Learning) के लिए अधिक समय उपलब्ध कराने के लिए, साथ ही विद्यालय शिक्षण में खेल एवं शारीरिक शिक्षा संबंधी गतिविधियों को सम्मलित कि‍या गया है।

पूर्व की अधिसूचना संशोधित हुई

आदेश में कहा गया है कि पूर्व में इस संबंध में जारी प्रसंगाधीन अधिसूचनाएं इस हद तक संशोधित समझा जाए। उपरोक्त के आलोक में विद्यालयों में आदर्श दिनचर्या का अनिवार्य रूप से अनुपालन कराना सुनिश्चित किया जाए।

कक्षा संचालन के लिए आदर्श दिनचर्या

प्रत्येक कार्यदिवस में प्रातः 8.45 बजे विद्यालय प्रबंधन लंबी घंटी (Long Bell) लगाना सुनिश्चित करेंगे। इस तरह ग्रीष्मकालीन कक्षाओं के समय यथा 1 अप्रैल से 30 जून में प्रातः 6.45 बजे लंबी घंटी (Long Bell) लगायी जाएगी।

प्रत्येक कक्षा के उपरांत छोटी घंटी लगाना सुनिश्चित करेंगे।

प्रातःकालीन प्रार्थना सभा क्रियाकलाप (Morning Assembly Activity) का समय प्रातः 9 से 9.15 होगा। इस तरह ग्रीष्मकालीन कक्षाओं के समय 1 अप्रैल से 30 जून में प्रातःकालीन प्रार्थना सभा 7 बजे 7.15 बजे तक होगा।

शारीरिक स्वास्थ्य को बढ़ावा

प्रत्येक सप्ताह दो दिन पहली घंटी में बुधवार और शनिवार को पी.टी./ ड्रील / एरोबिक्स / योग/ नुपूर/ योगा/ दिमागी कसरत वाली प्रश्नोत्तरी का आयोजन किया जाना है।

विद्यालय अवधि पूर्ण होने के बाद ईश्वर को एक अच्छे दिन के लिए धन्यवाद ज्ञापन किया जाएगा।

विद्यालय के दिनचर्या में बुधवार एवं शनिवार को शारीरिक स्वास्थ्य (Physical Health) को बढ़ावा देने के लिए एक घंटी दी जाएगी। इस समयावधि में पी.टी./ डील/ एरोबिक्स/ योग इत्यादि गतिविधियों को संचालित किया जाएगा। विद्यालय प्रबंधन उक्त गतिविधि में विद्यालय के सभी शिक्षकों को शामिल होना सुनिश्चित करेंगे।

कक्षा 1 में शिक्षक बच्चों के साथ नुपूर स्कूल रेडिनेस पैकज के खेल गतिविधियों को प्रतिदिन कराना सुनिश्चित करें।

शिक्षकों के लिए ये निर्देश

कक्षा से पूर्व शिक्षक अपने संबंधित सभी विषयों के लिए पाठ टीका (Lesson Plan) का निर्माण करेंगे। जिस पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक/ प्रभारी प्रधानाध्यापक का प्रतिहस्ताक्षर होगा। इसके आधार पर कक्षा के दौरान अध्यापन किया जाएगा।

कक्षावार आदर्श समय सारणी (Standard Daily Routine) को सभी विद्यालय (यथा- कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, झारखंड बालिका आवासीय विद्यालय, मॉडल विद्यालय एवं नेताजी सुभाष चंद्र बोस आवासीय विद्यालय सहित) एवं सरकारी सहायता प्राप्त विद्यालयों में लागू करना सुनिश्चित करेंगें।

विद्यालय में समय-सारणी के अनुसार आदेशपाल/संबंधित व्यक्ति द्वारा प्रत्येक कालखंड में घंटी बजाना सुनिश्चित करें। घंटी की आवाज पूरे विद्यालय परिसर में सुनाई देनी चाहिए।

कक्षा 6 से 10 वीं तक की समय-सारणी में गणित, विज्ञान एवं अंग्रेजी विषय को प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय घंटी में एवं सप्ताह में प्रत्येक दिन कक्षा संचालित करना है।

सप्ताह में प्रयोगशाला विषय, पुस्तकालय एवं स्मार्ट क्लास की कक्षा सप्ताह में 2 दिन कराना अनिवार्य होगा।

संबंधित कक्षा के अनुरूप सभी विषयों कि पुनरावृति कक्षा सप्ताह में एक दिन अनिवार्य रूप से किया जाए।