nitish-kumar

नागालैंड के JDU विधायक ने नीतीश कुमार को दिया झटका

अन्य राज्य देश राजनीति
Spread the love

कोहिमा। नागालैंड में JDU के एक मात्र विधायक ने नीतीश कुमार को झटका दिया है। उक्‍त विधायक ने BJP-NDPP सरकार को बिना शर्त समर्थन दे दिया। इसके बाद पार्टी ने राज्‍य की यूनिट को बंद कर दिया है।

जानकारी हो कि चुनाव के बाद नागालैंड में BJP-NDPP की सरकार बनी है। सरकार को एनसीपी, एनपीपी, नागा पीपुल्‍स फ्रंट, आरपीआई, लोजपा (रामविलास) और एक निर्दलीय विधायक ने समर्थन दिया है।

इस क्रम में जेडीयू के टिकट से जीते एक मात्र विधायक ने भी सरकार को समर्थन दे दि‍या। पार्टी ने इसे अनुशासनहीनता और मनमाना फै़सला बताया। राज्य में पार्टी यूनिट को ही कर भंग दिया।

जदयू के राष्ट्रीय महासचिव आफाक अहमद खान ने बयान जारी कर कहा कि हमारी पार्टी के नगालैंड राज्य अध्यक्ष ने केंद्रीय नेतृत्व से राय-मशवरा किए बिना ही नगालैंड के मुख्यमंत्री को समर्थन पत्र दे दिया है। यह उच्च अनुशासनहीनता और मनमाना कदम है। इसलिए जदयू ने नगालैंड में पार्टी की राज्य इकाई को तत्काल प्रभाव से भंग कर दिया है।