नई दिल्ली। सुनहरा मौका। अगर आप विदेश में नौकरी करने की इच्छा रखते हैं, तो यह खबर आपके काम की है। कनाडा सरकार व्हाइट कॉलर जॉब का एक बेहतरीन अवसर दे रही है। ये जॉब्स कनाडा के विदेश विभाग से संबंधित हैं।
आपको बता दें कि कनाडा सरकार ने इमिग्रेशन, रिफ्यूजी एंड सिटिजनशिप (आईआरसीसी) डिपार्टमेंट के लिए वैकेंसी निकाली हैं। कनाडा के फॉरेन सर्विस डिपार्टमेंट ने इन नौकरियों को लेकर विज्ञापन जारी किया है। खास बात है कि इस नौकरी के लिए भारत सहित विभिन्न देशों के लोग आवेदन कर सकते हैं।
कनाडा सरकार की इस जॉब के लिए सैलरी पैकेज भी बेहद शानदार है। इसके अलावा कर्मचारियों की नियुक्ति और तैनाती भारत समेत कई देशों में की जा सकती है। ऐसे में कनाडा सरकार द्वारा निकाली गई ये भर्तियां भारत में पात्रता रखने वाले इच्छुक उम्मीदवारों के लिए एक बेहतरीन अवसर हो सकता है। आइये जानते पात्रता व आवेदन से जुड़े नियम और शर्तें क्या है।
कनाडा सरकार द्वारा विदेश विभाग में निकाली इन वैकेंसी के लिए भारी-भरकम सैलरी ऑफर की जा रही है। नौकरी के लिए वेतनमान हर साल 72,292 अमेरिकी डॉलर (43,47,135 रुपये) से लेकर 91,472 डॉलर (55,00,486 रुपये) के बीच है। इच्छुक उम्मीदवार कनाडा सरकार की वेबसाइट पर आवेदन कर सकते हैं।
कनाडा के विदेश विभाग में इमिग्रेशन, रिफ्यूजी एंड सिटिजनशिप (आईआरसीसी) डिपार्टमेंट में नौकरी करने वाले इच्छुक उम्मीदवार को एप्लिकेशन प्रोसेसिंग, रिस्क असेसमेंट, एंगेजमेंट और माइग्रेशन डिप्लोमेसी जैसी अहम जिम्मेदारी संभालनी होगी। इसके अलावा कैंडिडेट के पास कानून और ग्लोबल लेवल पर कनाडा के हितों का प्रतिनिधित्व करने के लिए जरूरी नॉलेज की समझ होनी चाहिए।
नौकरी के लिए आवेदन करने वाले इच्छुक उम्मीदवारों को अंग्रेजी और फ्रेंच दोनों भाषा में भी कुशल होना चाहिए। यदि कोई आवेदक द्विभाषी नहीं है, तो उसे लैंग्वेज ट्रेनिंग से गुजरना होगा।
इस नौकरी के लिए आवेदकों के पास विदेश में काम करने या अध्ययन करने का अनुभव, विदेशी भाषाओं में दक्षता, रिपोर्ट राइटिंग एक्सीपीरियंस, पब्लिक स्पिकिंग, सोशल मीडिया के उपयोग और बड़े डेटा विश्लेषण का नॉलेज भी होना चाहिए।