सर्दी-खांसी को नजर अंदाज करना पड़ सकता है भारी, जानें वजह

बिहार देश
Spread the love

राजधानी पटना में एच3एन2 इन्फ्लुएंजा वायरस से संक्रमित मिली महिला, अलर्ट जारी

पटना। सर्दी-खांसी को नजर अंदाज करना आपको भारी पड़ सकता है। यह इसलिए कि देश में H3N2 इन्फ्लुएंजा वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। बताया जा रहा है कि ये वायरस में भी कोरोना वायरस की तरह अपने आप में तेजी से बदलाव कर रहा है। हालांकि, ये कितना घातक होगा इसके बारे में अभी कुछ साफ तौर पर कहा नहीं जा रहा है।

ऐसे में अब बिहार की राजधानी पटना में भी इस इन्फ्लुएंजा वायरस के संक्रमण का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि राजेंद्र मेमोरियल रिसर्च इंस्टीच्यूट (RMRI) में महिला के सैंपल की जांच की गयी है। इसमें महिला H3N2 इन्फ्लुएंजा वायरस पॉजिटिव मिली है।

H3N2 इन्फ्लुएंजा वायरस के तेजी से बढ़ते मामले को देखते हुए राज्य में इस महीने संदिग्ध मरीजों के 21 सैंपल की जांच की गयी है। इसमें से पहला मामला रविवार को सामने आया है। बताया जा रहा है कि महिला को तेज बुखार, सर्दी, खासी और शरीर में दर्द की शिकायत थी। इसके साथ ही, उसे उल्टी भी हो रही थी। मामले में की गंभीरता को देखते हुए डॉक्टरों ने उसका सेरोलॉजिक जांच करवाया।

बता दें कि बिहार में ज्यादातर अस्पतालों के ओपीडी में 30 से 40 प्रतिशत मामले सर्दी, खांसी, बुखार आदि के लक्षण वाले मरीजों के आ रहे हैं। ऐसे में डॉक्टर विशेष सतर्कता बरत रहे हैं। बता दें कि इस वायरस के कारण अभी तक देश में दो मौतें हो चुकी हैं।

बिहार में H3N2 इन्फ्लुएंजा वायरस से संक्रमित महिला के मिलने के बाद सिविल सर्जन ने सभी अस्पतालों के लिए अलर्ट जारी कर दिया है। इससे पहले केंद्र सरकार के द्वारा शनिवार को बिहार समेत सभी राज्यों के लिए अलर्ट जारी किया गया था।, इसमें लोगों को भीड़भाड़ वाले इलाके से दूर रहने और मास्क पहनने की अपील की गयी थी।

इसके साथ ही, बिहार के सभी अस्पतालों को भी अलर्ट रहने का निर्देश दिया गया था। सर्दी व जुकाम में रोगियों को एंटीबायोटिक दवाओं के बजाय मौसमी फलों के सेवन की सलाह दी गयी है। साथ ही, कमजोर इम्यूनिटी वाले लोगों को विशेष सतर्क रहने का निर्देश दिया गया है।