Coal India : प्रमोशन के साथ इन अधिकारि‍यों का तबादला

अन्य राज्य देश
Spread the love

कोलकाता। कोल इंडिया (Coal India) प्रबंधन ने कई अधिकारियों को ई-5 से ई-7 ग्रेड में प्रमोशन दिया गया है। उन्‍हें मैनेजर से सीनियर मैनेजर बनाया गया है। इसका आदेश जारी कर दिया गया है।

प्रमोशन पाने वाले ये अफसर विभिन्‍न संवर्ग के हैं। इनमें से कई अफसरों का तबादला दूसरी कंपनियों में कर दिया गया है। उन्‍हें सीएमडी को रिपोर्ट करने का निर्देश दिया गया है।

इन अफसरों को प्रमोशन

सीसीएल में पदस्‍थापित ईएंडएम संवर्ग के जगरनाथ महतो को ईसीएल भेजा गया है।

जियोलॉजी संवर्ग के रितुपर्णा रॉय को सीएमपीडीआई से एनसीएल भेजा गया है।

सीसीएल में पदस्‍थापित माइनिंग फर्स्‍ट क्‍लास के स्‍वाधीन कुमार सिट को ईसीएल भेजा गया है।

पब्लिक रिलेशंस के आशीष तयाल को डब्‍ल्‍यूसीएल से एसईसीएल भेजा गया है।

सिक्‍यूरिटी के मेजर राजा पॉल को प्रमोशन के बाद भी एमसीएल में ही पदस्‍थापित किया गया है।

माइनिंग सकेंड क्‍लास

माइनिंग फर्स्‍ट क्‍लास

सर्वे माइनिंग