coal_india

Coal India : डब्‍ल्‍यूसीएल और एनसीएल के ये अधिकारी बने ED

अन्य राज्य देश
Spread the love

कोलकाता। डब्‍ल्‍यूसीएल और एनसीएल के अधिकारी कोल इंडिया (Coal India) में कार्यकारी निदेशक (ED) बनेंगे। इंटरव्‍यू के बाद उनके नाम की अनुशंसा कर दी गई है। आदेश जारी होते ही वह पदभार ग्रहण करेंगे।

जानकारी के मुताबिक कोल इंडिया ने प्रोडक्‍शन और लैंड एंड रिहैबिलिटेशन के कार्यकारी निदेशक के पद के लिए वैकेंसी निकाली थी। इसमें कई अधिकारियों ने आवेदन दिया था। यह पद ई-9 ग्रेड का है।

इन पदों के लिए सलेक्‍शन बोर्ड ने 14 मार्च को इंटरव्‍यू किया था। इंटरव्‍यू के बाद बोर्ड ने ईडी (प्रोडक्‍शन) के लिए डब्‍ल्‍यूसीएल के जीएम (माइनिंग) आलोक ललित कुमार के नाम की अनुशंसा की गई।

इसी तरह कार्यकारी निदेशक (लैंड एंड रिहैबिलिटेशन) के लिए एनसीएल के जीएम (माइनिंग) संजय खरे के नाम की अनुशंसा की गई है। प्रमोशन का आदेश जल्‍द ही निकलने की उम्‍मीद है।