Coal India : एमसीएल के नए सीएमडी की तलाश शुरू, इस दिन लेंगे चार्ज

नई दिल्ली देश
Spread the love

नई दिल्‍ली। कोल इंडिया (Coal India) की सहायक कंपनी महानदी कोलफील्‍ड्स लिमिटेड (एमसीएल) के नए अध्‍यक्ष सह प्रबंध निदेशक (सीएमडी) की तलाश शुरू हो गई है। इसके लिए लोक उद्यम चयन बोर्ड ने आवेदन मांगे हैं।

जानकारी के मुताबिक एमसीएल के वर्तमान सीएमडी ओम प्रकाश सिंह हैं। उन्‍होंने 22 अगस्‍त, 2022 को सीएमडी का पद संभाला था। इससे पहले वह इसी कंपनी में निदेशक (तकनीकी) के तौर पर काम कर रहे थे।

लोक उद्यम चयन बोर्ड के अनुसार यह पद शिड्यूल बी का है। इसका वेतनमान 1.80 से 3.23 लाख है। यह पद 31 अक्‍टूबर, 2023 को खाली हो रहा है। इसके लिए 16 मई ’23 तक आवेदन मांगा गया है।

जारी विज्ञापन के अनुसार कोल इंडिया और सहायक कंपनी में कार्यरत अफसरों के लिए आवेदन करने की अधिकतम उम्रसीमा 58 साल है। अन्‍य कंपनियों के लिए यह 57 साल तय है।

चयनित अफसर की उम्र 60 होने पर वह रिटायर हो जाएंगे। इस पद पर अधिकतम 5 साल के लिए नियुक्ति होगी।

तय समय तक आने वाले आवेदन की स्‍क्रूटनी के बाद आवेदकों को इंटरव्‍यू के लिए बुलाया जाएगा। इसके आधार पर लोक उद्यम चयन बोर्ड सीएमडी के नाम की अनुशंसा करेगा। कोयला मंत्रालय से आदेश जारी होने के बाद नए सीएमडी 1 नवंबर ’23 को पद संभालेंगे।