Bird Flu in Ranchi

Bird Flu in Ranchi : रांची में भी बर्ड फ्लू की पुष्टि, मंत्री बोले-बिना डरे मनाएं होली

झारखंड मुख्य समाचार
Spread the love
  • बोकारो में बर्ड फ्लू से मरी मुर्गियों के लिए मुर्गीपालकों को मिलेगा मुआवजा

Bird Flu in Ranchi : रांची। कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने बोकारो में बर्ड फ्लू (Bird Flu) से हुई मुर्गियों की मौत का लेकर कहा कि हाल के दिनों में बोकारो जिला से मुर्गियों के मरने की सूचना आई थी। विभाग के द्वारा मृत मुर्गियों के नमूनों को जांच के लिए भारत सरकार द्वारा चिन्हित कोलकाता एवं भोपाल प्रयोगशाला भेजा गया था। वहां से मुगियों की मौत बर्ड फ्लू से होने की पुष्टि की गई है।

बादल ने कहा कि बर्ड फ्लू मुर्गियों एवं घरेलू पक्षियों में होने वाली एक घातक, संक्रामक विषाणुजनित रोग है। मनुष्यों में भी इसके संक्रमण का खतरा रहता है,  परंतु मनुष्यों में संक्रमण का अभी तक कोई भी केस राज्य में नहीं आया है।

अतः बोकारो जिला अंतर्गत भारत सरकार के द्वारा निर्धारित कार्य योजना के तहत रोग के नियंत्रण के लिए कार्रवाई करते हुए विभाग द्वारा बीमारी फैलने के स्थान से 1 किलोमीटर के दायरे में सभी मुर्गियों का वैज्ञानिक ढंग से निस्तारण कर दिया गया है।

जिन मुर्गी पालकों के मुर्गियों (Bird Flu) का निस्तारण किया गया है, उन्हें इसका मुआवजा देने की कार्रवाई प्रक्रियाधीन है। बोकारो में अभी स्थिति पूर्णतः नियंत्रण में है। कोई नया मामला प्रकाश में नहीं आया है। इस बीमारी से वहां किसी भी व्यक्ति को अबतक संक्रमण नहीं हुआ है।

कृषि मंत्री ने कहा कि 3 मार्च, 2023 को रांची में भी बर्ड फ्लू (Bird Flu) की पुष्टि हुई है। सूचना मिलने के साथ ही निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार कार्रवाई की जा रही है।

मंत्री ने कहा कि आम नागरिकों को घबराने की जरूरत नहीं है। सरकार अपने स्तर पर रोग को नियंत्रित करने के लिए हर प्रयास कर रही है। आम जनों से अपील है कि आगामी होली का त्योहार हर्षोल्लास के साथ बिना किसी प्रकार के भय के मनायें।