बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा का रिजल्ट जारी, मो. रुमान अशरफ ने किया स्टेट टॉप, यहां देखें टॉपरों की आधिकारिक लिस्ट

बिहार देश
Spread the love

पटना। विद्यार्थियों का इंतजार खत्म हो गया। बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट जारी हो गया है. इस बार परीक्षा में प्रथम रैंक टॉपर को एक लाख रुपये का नकद पुरस्कार, एक लैपटॉप और एक किंडल ई-बुक रीडर.

दूसरे रैंक वाले टॉपर को 50,000 रुपये नकद, एक लैपटॉप और एक किंडल ई-बुक रीडर.

तीसरी रैंक टॉपर को भी 50,000 रुपये के साथ एक लैपटॉप और एक किंडल ई-बुक रीडर मिलेगा.

चौथे और पांचवें स्थान के टॉपर को 15-15 हजार रुपये और एक लैपटॉप मिलेगा.

बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट जारी हो गया है, अगर आप अपना रिजल्ट देखना चाहते हैं और बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट नहीं चल रही है, तो आप इन दोनों results.biharboardonline.com और biharboardonline.bihar.gov.in वेबसाइटों पर भी अपना रिजल्ट देख सकते हैं.

बिहार बोर्ड 10वीं में कुल 81.04 फीसदी बच्चे पास हुए हैं. पूरे राज्य में मोहम्मद रुमान अशरफ, 489 अंक प्राप्त करके प्रथम स्थान प्राप्त किया है. दूसरे नंबर पर नम्रता कुमारी- 486- 97.2 और ज्ञानी अनुपमा- 486- 97.2 रहीं. वहीं तीसरे स्थान पर संजू कुमारी- 96.8, भावना कुमारी- 96.8 और जैतरत कुमारी पंडित- 96.8 रहे.