राजेश कुमार मिश्र
गया। गया जिला अंतर्गत बाराचट्टी थाना ने गुप्त सूचना के आधार पर भारी मात्रा में अवैध मादक पदार्थ बरामद किया। इस कांड में लिप्त अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
पुलिस को सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के फूंनगुनिया देवी मंदिर के आसपास के जंगल में तस्करों द्वारा भारी मात्रा में अवैध मादक पदार्थ छुपाकर रखा गया है।
इसके बाद बाराचट्टी थाना अध्यक्ष राम लखन पंडित ने वरीय पदाधिकारी के साथ अंचल अधिकारी बाराचट्टी एवं एसएसबी के साथ एक टीम को बनाई।
बताये गए स्थान पर छापामारी की। छापामारी के दौरान घटनास्थल से 335 केजी डोडा और 9 केजी गांजा बरामद किया गया।
इस कांड में बाराचट्टी थाना में अज्ञात अपराधकर्मियों के विरूद्ध मामला दर्ज किया गया है। कांड में संलिप्त अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है।