Anita Balika High School

Anita Girls High School : अनिता बालिका उच्च विद्यालय में विदाई समारोह, ये छात्राएं सम्‍मानित

झारखंड शिक्षा
Spread the love

रांची। झारखंड की राजधानी रांची के कांके स्थित अनिता बालिका उच्च विद्यालय (Anita Girls High School) में 10वीं के छात्राओं को 4 मार्च को विदाई दी गई। कार्यक्रम की शुरुआत में 9वीं कक्षा के छात्राओं ने 10वीं की छात्राओं को फूल देकर सम्मानित किया। विदाई समारोह में छात्राओं ने स्वागत गान के बाद रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया।

इस अवसर पर प्राचार्य सिस्टर रजनी कंचन कुजूर ने कहा कि विद्यार्थी जीवन में 10वीं की परीक्षा काफी महत्वपूर्ण है। इसमें बेहतर परिणाम मिलने पर यह आगे के करियर को संवराने में मील का पत्थर साबित होता है। छात्रों के भविष्य को आकार देने और निर्माण करने में गुरु-शिष्य दोनों का ही समान भागीदारी की आवश्कता है। छात्राओं के सुखमय जीवन और परीक्षा में सफलता के लिए प्रार्थना की गई।

विदाई समारोह में 10वीं बी की छात्रा स्नेहा कुमारी को मिस अनीता, दसवीं सी की नरगीस परवीन को मिस डीसि‍प्लि‍न और शत प्रतिशत उपस्थिति के लिए 10वीं की दिव्या कुमारी, अल्पा मिंज, अंकिता तिग्गा को सम्म्मानित किया गया।

मौके पर सिस्टर रजनी कंचन कुजूर, सिस्टर इम्मा ब्रिजित कुजूर, कन्हाई महतो, बीना कच्छप, अनीमा किंडो, नुपूर रुण्डा, आलोक मिंज, क्रिस आर गुड़िया, सरोजनी कुजूर सहित अन्य शिक्षक-शिक्षिकाएं व शिक्षकेत्तर कर्मचारी उपस्थित थे।