उत्तर प्रदेश। मेरे अंगने में तुम्हारा क्या काम है। यूपी के बागपत कोतवाली क्षेत्र में बधाई मांगने को लेकर किन्नरों के दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई। इसमें दोनों पक्षों के आधा दर्जन से ज्यादा किन्नर घायल हो गए हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस कई किन्नरों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
दरअसल, पुराना कस्बे में बधाई मंगाने को लेकर किन्नरों के दो पक्षों में कहासुनी हुई थी। इसके बाद ये कहासुनी मारपीट में तब्दील हो गई। इसमें आधा दर्जन से अधिक किन्नर घायल हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल किन्नरों को अस्पताल में भर्ती कराया।
किन्नर मुस्कान ने कहा कि किन्नर रुखसार ने अपने साथियों के साथ हम लोगों पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। इसमें हमारे पक्ष के तीन लोग घायल हो गए हैं। वो जान से मारने की धमकी दे रहा है और कह रहा है कि पश्चिम में जाओगे, तो गोली मार देंगे। पुलिस मामले की जांच और पूछताछ में जुटी हुई है।