
- रांची उपायुक्त ने जी20 की बैठक को लेकर दिए कई निर्देश
रांची। झारखंड की राजधानी रांची में अतिक्रमण हटाने के लिए 7 दिन तक चलेगा स्पेशल इनकोरचमेंट राइट चलेगा। रांची उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने ‘G20’ की बैठक को लेकर ये निर्देश दिए। इससे संबधित तैयारी को लेकर उपायुक्त की अध्यक्षता में 4 फरवरी को अहम हुई।
बैठक में बताया गया कि प्रस्तावित मार्ग पर पड़ने वाले स्थान में 120 देशों के डेलीगेट्स आ रहे हैं। इसके मद्देनजर तैयारी को लेकर उपायुक्त महोदय द्वारा निर्देश दिया गया। प्रस्तावित मार्ग के सौंदर्यीकरण, रंग-रोगन, सड़क निर्माण व मरम्मत, केबल शिफ्टिंग, साज-सज्जा, प्रस्तावित मार्ग से अतिक्रमण हटाने के लिए ‘इंक्रोचमेंट राइट’ अभियान एक सप्ताह के लिए चलाने के निर्देश दिए।
उपायुक्त द्वारा एयरपोर्ट के इंट्री गेट के पास बड़ा गड्ढा भरने का निर्देश देते हुए इसे जल्द से जल्द दुरुस्त करने को कहा गया।
उपायुक्त ने एयरपोर्ट रोड (पार्किंग गेट के पास) टूटे बोर्ड को ठीक करने के निर्देश दिए।
एयरपोर्ट इंट्री गेट से लेकर होटल ग्रीन एकर्स (एयरपोर्ट रोड) से पहले झाड़ी की साफ-सफाई कराने के निर्देश दिए गए।
हीनू चौक के पास के दुकान के सामने और आस-पास को अतिक्रमण से मुक्त करने के निर्देश दिए।
हीनू चौक के पास बिजली केबल एवं टेलीकॉम कंपनियों के केबल व्यवस्थित करने के निर्देश दिए।
हीनू चौक से बिरसा चौक तक एयरपोर्ट बाउंड्री का रंग-रोगन कराने के निर्देश दिए।
एयरपोर्ट से पूरे प्रस्तावित मार्ग की साफ-सफाई, रंग-रोगन करने, टेलीकॉम कंपनियों के केबल और बिजली के तार व्यवस्थित एवं अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए।
H.E.C. मेन गेट के अंदर कैलाश पति मिश्र चौराहा के आस-पास मछली मुर्गा दुकान और वहां से वाहन पार्किंग हटाने और साफ- सफाई जल्द से जल्द कराने का निर्देश दिए।
D.P.S. स्कूल (vip Road) के सामने गैरेज और इसके आसपास दुकान और इसके आस-पास साफ सफाई कराने के निर्देश दिए।
अरगोड़ा चौक (सुलभ शौचालय के आस-पास) साफ-सफाई एवं टेलीकॉम कंपनियों के केबल व्यवस्थित कराने एवं अतिक्रमण मुक्त करने के निर्देश दिए।
प्रस्तावित मार्ग से अतिक्रमण हटाने के लिए आवश्यकता अनुसार मजिस्ट्रेट तैनाती करने के निर्देश दिए।
नगर निगम टीम को अलाउंसमेन्ट कर अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए।
अतिक्रमण हटाने के लिए 7 दिन तक स्पेशल इनकोरचमेंट राइट चलाने के निर्देश दिया, ताकि प्रस्तावित मार्ग को सुगम बनाया जा सकें।
G20 बैठक में वॉल्वो बस की ऊंचाई अनुसार प्रस्तावित मार्ग में पड़ने वाले मार्ग में बिजली और केबल के तार को ऊपर कराने का निर्देश दिए।
कड़रु पुल (नया) के नीचे भाग का रंग- रोगन और साफ- सफाई और अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए।
कड़रु अरगोड़ा चौक मार्ग होटल रेडिसन ब्लू से पहले पुल के आस-पास साफ सफाई एवं सौन्दर्यीकरण कराने के निर्देश दिए।
होटल रेडिशन के सामने प्रतिष्ठानों से पार्किंग देने के लिए संबंधित अधिकारी को निर्देश दिए, ताकि पार्किंग की व्यवस्था सुगम हो सकें।
संबंधित अधिकारी को होटल रेडिसन ब्लू के अधिकारी को मेहमानों के स्वागत और साज सज्जा के लिए विशेष तैयारी रखने के निर्देश दिए।
रांची जिला की सीमा (प्रस्तावित मार्ग) तक साफ- सफाई और रंग- रोगन, बिजली वायर, टेलीकॉम कंपनियों के वायर व्यवस्थित कराने के निर्देश दिए।
होटल BNR स्टेशन रोड के आस- पास और साफ सफाई और सौंदर्यीकरण कराने के निर्देश दिए।
G-20 की बैठक के दौरान राज अस्पताल, मेडिका, मेदांता अस्पतालों को कार्डियक एम्बुलेंस तैयार रखने एवं फायर ब्रिगेड, तैयार रखने के निर्देश दिए।
प्रस्तावित मार्ग के सौंदर्यीकरण और साफ- सफाई के निर्देश दिए। बैठक में वरीय पुलिस अधीक्षक किशोर कौशल, नगर पुलिस अधीक्षक नौशाद आलम, अनुमंडल पदाधिकारी, रांची (सदर) दीपक कुमार दूबे, अपर जिला दंडाधिकारी (विधि व्यवस्था) राजेश्वर नाथ आलोक एवं जिला नजारत उप समाहर्ता केवल कृष्ण अग्रवाल और अपर रांची नगर आयुक्त, कुंवर सिंह पहान, भवन निर्माण विभाग के एक्सक्यूटिव इंजीनियर सुरेश प्रशासी, एक्सक्यूटिव इंजीनियर, और संबंधित जिला स्तरीय अधिकारी और पदाधिकारी मौजूद थे।