राखी सावंत के पति आदिल पर रेप का आरोप, मेडिकल स्टूडेंट ने दर्ज कराई एफआईआर

अन्य राज्य अपराध देश
Spread the love

मैसूर। राखी सावंत के पति आदिल खान दुर्रानी का विवादों से पुराना नाता रहा है। वह इन दिनों लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। राखी सावंत ने आदिल पर मार-पीट और धोखा देने का आरोप लगाया था। इसी बीच अब आदिल के खिलाफ मैसूर में एक मामला दर्ज हुआ है। आदिल की मुश्किलें आए दिन बढ़ती ही जा रही हैं।

एक तरफ राखी ने मारपीट का आरोप लगाया है, वहीं दूसरी तरफ उनके खिलाफ मैसूर में रेप का मामला दर्ज हुआ है। राखी सावंत के पति के खिलाफ एक ईरानी छात्रा ने एफआईआर दर्ज कराई है। रिपोर्ट्स के अनुसार आदिल दुर्रानी के खिलाफ एक ईरानी छात्रा ने मैसूर के वीवी पुरम थाने में रेप का मामला दर्ज कराया है।

राखी के पति के खिलाफ आईपीसी की धारा 417, 420, 376, 504 और 506 के तहत केस दर्ज किया गया है। इस केस के बाद अब आदिल की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। स्टूडेंट का आरोप है कि आदिल ने उसे इंटीमेट तस्वीरें लीक करने की भी धमकी दी है।

जानकारी के मुताबिक ईरान की एक छात्रा मैसूर से डाक्टर ऑफ फार्मेसी की पढ़ाई कर रही है। इस छात्रा की डेजर्ट लैब फूड अड्डा में आदिल से मुलाकात हुई, जहां पहले दोनों की दोस्ती हुई। आदिल इस फूड आउटलेट का मालिक था। दोस्ती के बाद धीरे-धीरे दोनों की नजदीकियां बढ़ने लगीं।

अब इस छात्रा ने आदिल पर आरोप लगाया है कि उसने शादी का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए और मैसूर के एक अपार्टमेंट में उसके साथ रेप किया। जब छात्रा ने शादी के बात कही, तो आदिल ने इनकार कर दिया और कहा कि कई लड़कियों के साथ उसके इसी तरह के संबंध हैं। लड़की ने जब आदिल को पुलिस के पास जाने की धमकी दी, तो आदिल ने भी लड़की को इंटिमेट तस्वीरें लीक करने की धमकी दे डाली।

आदिल ने लड़की को कुछ इंटीमेट तस्वीरें भेजीं और इन्हें लीक करने की बात कही। लड़की ने अपनी शिकायत में उस नंबर का भी जिक्र किया है, जिससे ये तस्वीरें भेजी गईं। आदिल ने लड़की को धमकी दी कि वे ये तस्वीरें उसके पेरेंट्स को फॉरवर्ड कर देगा। इसके कारण वह डर गई। यही नहीं लड़की का ये भी आरोप है कि आदिल ने उसे जान से मारने की धमकी भी दी है।