पीएम किसान सम्मान निधिः इस तारीख को आ सकती 2000 रुपये की 13वीं किस्त

नई दिल्ली देश
Spread the love

नई दिल्ली। किसान भाईयों ध्यान दें। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (पीएम-किसान) योजना की 13वीं किस्त पर एक नया अपडेट आया है। 12 किस्त जारी होने के बाद सभी लाभार्थी 13वीं किस्त का इंतजार कर रहे हैं। ऐसी उम्मीद है कि, होली से पहले यह किस्त जारी की जा सकती है।

संभावना व्यक्त की जा रही है कि पीएम नरेंद्र मोदी 24 फरवरी को अगली किस्त जारी कर सकते हैं। केंद्रीय कृषि और किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने बजट सत्र पहले चरण में संसद में कहा था कि योजना के तहत लाभार्थियों की संख्या 2019 की शुरुआत में 3.16 करोड़ से बढ़कर 2022 के मध्य में 10.45 करोड़ हो गई है।

13वीं किस्त प्राप्त करने के लिए सभी पीएम किसान लाभार्थियों को अपना खाता ईकेवाईसी अपडेट करना जरूरी है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना 2019 में लॉन्च की गई थी। 17 अक्टूबर 2022 को 12वीं किस्त जारी की गई थी। तब 16,000 करोड़ रुपए जारी किए गए।

अगर आपको यह संशय है कि, PM-KISAN योजना की सूची में आपका नाम है या नहीं, तो परेशान न हों। इसे चेक करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक पीएम किसान वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पर जाएं। यहां भारत के मानचित्र के ऊपर पीले रंग के टैब डैशबोर्ड पर क्लिक करें। एक नया पेज खुलेगा। इसमें अपने राज्य, जिला, उप-जिला और गांव का चयन करें। शो बटन पर क्लिक करें।


पीएम किसान की किस्त आपके खाते में जमा हुई है या नहीं। यह जानने के लिए बस यह काम करना होगा। पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पर जाएं। दाएं कोने पर, ‘लाभार्थी स्थिति’ टैब पर क्लिक करें, नया पेज खुल जाएगा। आधार संख्या, बैंक खाता संख्या में से कोई एक विकल्प चयन करें। बस डिटेल आ जाएगी और यह जानकारी हो जाएगी आपके बैंक खाते में राशि जमा हुई है या नहीं।

बता दें कि Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi (PM-KISAN) योजना के तहत केंद्र सरकार हर साल तीन किस्‍त जारी करती है। यह किस्त 2000 हजार रुपए की होती है और साल में तीन बार किसानों के बैंक खाते में जमा की जाती है। इस हिसाब से किसानों को केंद्र सरकार इस योजना के तहत सालाना 6000 रुपए की राशि देती है। इस साल की तीसरी और पीएम किसान योजना की 13वीं किस्‍त अभी आनी बाकी है।