गोस्सनर कॉलेज के मास कॉम के विद्यार्थियों ने किया डीआरएम कार्यालय का भ्रमण

झारखंड
Spread the love

रांची। गोस्सनर कॉलेज के मास कम्युनिकेशन एवं वीडियो प्रोडक्शन विभाग के विद्यार्थियों ने रांची रेल मंडल के डीआरएम कार्यालय का शैक्षणिक भ्रमण किया। रेलवे कांफ्रेंस रूम में आयोजित विशेष सत्र की शुरुआत रांची रेल मंडल के जनसंपर्क विभाग के अधिकारी चंदन सिंह ने किया।

जनसंपर्क अधिकारी गुरमीत सिंह ने रेलवे के विकास से संबंधित वीडियो दिखाया। इससे विद्यार्थी ने बनाई जा रही ट्रेन लाइन, रेलवे बजट, वंदे मातरम् ट्रेन, स्टेशन जैसे कई महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त की।

वीडियो स्क्रीनिंग के बाद सीनियर डीसीएम निशांत कुमार का स्वागत मास कॉम विभाग की सहायक प्राध्यापक महिमा गोल्डेन बिलुंग ने किया। उन्होंने गोस्सनर कॉलेज और विभाग का संक्षिप्त परिचय भी दिया।

सीनियर डीसीएम ने विद्यार्थियों को रांची रेल मंडल, विभिन्न जोन, डिवीजन, रेलवे जनसंपर्क विभाग, रेलवे बीट और पत्रकारिता, जिंदगी में सफल होने के मूलमंत्र सहित अन्य महत्वपूर्ण जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि एक अच्छे व्यक्ति में आत्मविश्वास, आत्मनियंत्रण सहित अन्य गुण होने चाहिए। विपरीत परिस्थितियों में भी खुद पर संयम रखकर धैर्यपूर्वक काम करना चाहिए। विद्यार्थियों द्वारा पूछे गए प्रश्नों का उत्तर भी उन्होंने दिया।

मौके पर जनसंपर्क अधिकारी कलावंती सिंह, मास कॉम विभाग के प्रो संतोष कुमार सहित दिव्या, उदित, अभिजीत, रजनी, जॉय आदि मौजूद थे।