
रांची। शिक्षा से जुड़ी एक बड़ी खबर आ रही है। झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) ने आठवीं बोर्ड परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि बढ़ा दी है। इसकी जानकारी सभी को दी गई है।
जैक ने आठवीं की बोर्ड परीक्षा (2023) के लिए फॉर्म भरने की तिथि 16 जनवरी से 16 फरवरी निर्धारित की गई थी। फॉर्म ऑनलाइन भरना था। जैक ने सभी स्कूलों को निर्धारित समय पर बच्चों से फॉर्म भरवाने का निर्देश दिया था।
फॉर्म जैक की वेबसाइट www.jac.jharkhand.gov.in/jac के माध्यम से ऑनलाइन भरा जाएगा। जिला शिक्षा पदाधिकारी से अनुमोदित विद्यालयों के विद्यार्थियों को ही इस परीक्षा में शामिल होने की अनुमति मिलेगी।
विद्यार्थियों की परेशानी को देखते हुए जैन ने आठवीं बोर्ड परीक्षा में ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि में बढ़ा दी है। विद्यार्थी अब 25 फ़रवरी, 2023 तक फॉर्म भर सकेंगे। आवेदन ऑनलाइन करना है।