GOOD NEWS : ATM मशीन से अब आप निकाल सकेंगे सिक्के, 12 शहरों से होगी शुरुआत   

नई दिल्ली देश
Spread the love

नई दिल्ली। अब आपको सिक्कों के लिए कहीं भटकने की जरूरत नहीं। जल्द ही एटीएम मशीन से आप सिक्के भी निकाल सकेंगे। यह सुविधा जल्द ही शुरू होने जा रही है। जानें कैसे…

आप एटीएम में जाते हैं और अपनी जरूरत के हिसाब से रुपये निकाल के ले आते हैं। लेकिन आपको कई बार सिक्कों की जरूरत होती है और तब आपको सीधे बैंकों से संपर्क करना होता है या फिर बाजार में उन लोगों से जो नोट के बदले सिक्के देने का काम करते हैं।

ये लोग खासा पैसा लेने के बाद नोट के बदले सिक्के देते हैं। आप देखेंगे कि ये लोग 100 रुपये के नोट के बदले 90 रुपये के सिक्के देते हैं। स्पष्ट है कि यह धंधा 10 टक्के पर चलता है। यह गैर-कानूनी धंधा है जो धड़ल्ले से चलता है और बिजनेसमैन लोग जिन्हें इसकी जरूरत होती है वे बेझिझक इसका इस्तेमाल करते हैं। इसके पीछे कारण सिर्फ इतना है कि उन लोगों के पास कोई चारा नहीं होता है, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा।

क्योंकि आरबीआई ने एलान किया है कि जल्द ही ऐसे एटीएम लगाए जाएंगे, जो करेंसी नोट ही नहीं, बल्कि सिक्के (Coin) भी बाहर निकालेंगी। RBI गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा है कि क्यूआर आधारित वेंडिंग मशीन का पायलेट प्रोजेक्ट लॉन्च किया जाएगा। 

RBI गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा कि केंद्रीय बैंक क्यूआर आधारित वेंडिंग मशीन का पायलेट प्रोजेक्ट लाने जा रहा है। इस प्रोजेक्ट का उद्देश्य सिक्कों की उपलब्धता को बढ़ाना है। उन्होंने बताया कि रिजर्व बैंक शुरुआती चरण में देश के 12 शहरों में इस प्रकार के एटीएम लगाएगा। इन क्यूआर कोड बेस्ड एटीएम मशीनों का इस्तेमाल यूपीआई (UPI) के जरिए किया जा सकेगा और इनसे नोट की जगह सिक्के बाहर निकाला जाए सकेगा।

यहां बता दें कि इस पायलट प्रोजेक्ट के लिए किन 12 शहरों को चुना गया है इसका खुलासा आरबीआई की ओर से अभी नहीं किया गया। जानकारी के लिए बता दें कि इन मशीनों से कोई भी ग्राहक अपने यूपीआई ऐप के जरिए मशीन के ऊपर लगे क्यूआर कोड को स्कैन करके सिक्के निकाल पाएगा। जितनी रकम के ग्राहक निकालेगा, उसके बैंक खाते से उतनी राशि घट जाएगी।