संत जेवियर कॉलेज में फ्रेशर्स डे मना, प्रशांत चुने गए मिस्टर फ्रेशर

झारखंड शिक्षा
Spread the love

रांची। झारखंड की राजधानी रांची के संत जेवियर कॉलेज के शिक्षा विभाग में फ्रेशर्स डे बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विभाग के छात्रों ने कई मनमोहक और रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्राचार्य फादर डॉ नबोर लकड़ा और शिक्षा विभाग के विभागाध्यक्ष फादर डॉ फ्लोरेंस पूर्ति ने जूनियर्स का स्वागत किया।

सीनियर छात्रों ने असम और उड़ीसा के लोक नृत्य की प्रस्तुति दी। छात्रों ने कॉलेज लाइफ पर एक नाटिका भी प्रस्तुत की। मिस्टर फ्रेशर प्रशांत चुने गए। कार्यक्रम का संचालन प्रोफेसर रूमा भट्टाचार्य और प्रोफेसर अंकिता बासु ने किया।

कार्यक्रम में डॉ अनुपमा भार्गव, डॉ नंदिता पांडेय, डॉ नीलिमा ज्योत्सना टोप्पो, प्रोफेसर कविता टोपनो, प्रोफेसर सुधा रानी खलखो, प्रोफेसर सुधांशु कुजूर, प्रोफेसर जगबंधु महतो, प्रोफेसर पंकज कुमार, प्रोफेसर विक्रम बहादुर नाग, प्रोफेसर शिल्पा किंडो उपस्थित रहे।