आगरा। निःशुल्क ताजमहल देखने का सुनहरा मौका। यहां शाहजहां का 368वें उर्स की शुरुआत हो चुकी है। 3 दिनों तक ये शाहजहां उर्स चलेगा। इस दिन खास रस्म भी अदा की जाएगी।
साथ ही आम पर्यटकों के लिए ताजमहल के तहखाने में मौजूद असली क़ब्र भी खोल दी गई है। शाहजहां के उर्स के मौके पर पहले दिन ग़ुस्ल और मिलाद शरीफ की रस्में अदा हुईं। 18 फरवरी को संदल की रस्म, मुशायरा व कव्वाली होंगी। वहीं 19 फरवरी को सुबह कुल शरीफ की रस्म होगी। इसके बाद चादर पोशी, फातिहा और कुरान की तिलावत के कार्यक्रम किए जाएंगे।
बज्म-ए– कमेटी के ताहिर उद्दीन ताहिर की ओर से इस साल की सबसे लंबी हिंदुस्तानी सतरंगी चादर, उर्स के तीसरे दिन ताजमहल के भीतर मौजूद मुमताज और शाहजहां की कब्रों पर चढ़ाई जाएगी। यह चादर 3 दिनों तक चलने वाले इस उर्स का केंद्र बिंदु होता है।
ताजमहल के दक्षिणी गेट से यह चादर पोशी की रस्म अदा होती है। जो इस गेट से लेकर ताजमहल के भीतर तक पहुंचती है। पिछले साल 367वें उर्स पर 1381 मीटर की चादर पोशी हुई थी।
ताजमहल शुक्रवार से आम से लेकर ख़ास पर्यटकों के लिए 3 दिनों तक निःशुल्क प्रवेश रहेगा। इस दौरान देशी-विदेशी पर्यटक ताजमहल में बिल्कुल फ्री एंट्री ले सकते हैं। इसके साथ ही इन तीन दिनों में शाहजहां, मुमताज की असली कब्रों को देख सकते हैं।
बता दें कि साल में यही दिन होता है, जब ताजमहल के तहखाने में मौजूद शाहजहां मुमताज की असली कब्रों को आम लोगों के लिए खोला जाता है। पूरे साल कब्र बंद रहती है।