रांची। रांची के रातू रोड के सीसीएल की राजेंद्र नगर कालोनी स्थित केन्द्रीय विद्यालय में 12वीं के विद्यार्थियों को विदाई दी गई। कार्यक्रम का आयोजन शनिवार को हुआ। इस अवसर पर रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया। मुख्य अतिथि सीसीएल अधिकारी केया मुखर्जी थीं।
राजेंद्र नगर स्थित केन्द्रीय विद्यालय सीसीएल की फ्लैगशीप परियोजना विद्यालय है। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया। कार्यक्रम के दौरान नृत्य, गायन, मिमीक्री, भाषण आदि प्रस्तुत किये गये।

शिक्षकों समेत प्राचार्य विजय कुमार कश्यप ने विद्यार्थियों आशीष प्रदान किये। बच्चों को स्मृति चिन्ह दिए। मुख्य अतिथि ने विद्यार्थियों को प्रेरित किया। करियर में बेहतर करने के लिए प्रोत्साहित किया। भविष्य की शुभकामनाएं दी।