सिंदरी विधायक इंद्रजीत महतो के इंजीनियर बेटे ने की आत्महत्या, पहुंची पुलिस

झारखंड
Spread the love

रांची। अभी-अभी दुखद खबर आ रही है कि रांची के बरियातू इलाके में सिंदरी विधायक इंद्रजीत महतो के बेटे ने आत्महत्या कर ली है। मृतक का नाम विवेक कुमार महतो है और वह विधायक इंद्रजीत महतो का बड़ा बेटा था।

बताया जाता है कि मृतक बेटे का इलाज मेडिका अस्पताल में चल रहा था। इस मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर जांच में जुट गयी है। बेटे की आत्महत्या की खबर सुनते ही विधायक इंद्रजीत महतो की पत्नी की तबीयत बेहद बिगड़ गई है।

जानकारी के अनुसार मृतक बेटा इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर अन्य परीक्षाओं की तैयारी कर रहा था। फिलहाल इस पूरे मामले की जांच में पुलिस जुटी है। खबर मिलते ही गोमिया विधायक लंबोदर महतो मेडिका अस्पताल पहुंचे और परिवार वालों को सांत्वना दी। बता दें कि सिंदरी विधायक इंद्रजीत महतो लंबे समय से बीमार चल रहे हैं और उनका इलाज हैदराबाद में चल रहा है।