सरिया। तुर्कीए और सीरिया में भूकंप से अब तक 4 हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है। भारत सरकार ने वहां सहायता के लिए टीम भेजी है।
एसोसिएटेड प्रेस की रिपोर्ट के अनुसार तुर्कीए और सीरिया में आए घातक भूकंप के कारण अब तक 4,000 से अधिक लोगों की मृत्यु हो गई है। तुर्कीए में 7.8, 7.6 और 6.0 तीव्रता के लगातार 3 भूकंप आए।
भारत से प्रशिक्षित डॉग स्क्वॉड और आवश्यक उपकरणों के साथ NDRF की टीम गाजियाबाद के हिंडन हवाई अड्डे से तुर्की के भूकंप प्रभावित क्षेत्र में खोज कार्यों के लिए रवाना हुई।
NDRF गाजियाबाद के DIG (ऑपरेशन और प्रशिक्षण) मोहसेन शाहेदी ने बताया कि तुर्कीए और सीरिया में भयानक भूकंप आने से कई लोगों की मृत्यु हुई है। इसको देखते हुए भारत सरकार ने NDRF की 2 टीमें वहां भेजने का निर्णय लिया है।
शाहेदी के अनुसार इस बचाव अभियान में हमारी टीम में 47 लोग हैं, जिनके साथ 3 वरिष्ठ अधिकारी हैं। हमारे साथ पैरामेडिकल स्टाफ और मेडिकल उपकरण भी है।
बतातें चलें कि तुर्किए में आए भूकंप से निपटने के लिए हर संभव सहायता प्रदान करने का प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने निर्देश दिया। इसके आलोक में प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव डॉ पीके मिश्रा ने सोमवार को तत्काल राहत उपायों पर चर्चा करने के लिए साउथ ब्लॉक में एक बैठक की।
यह निर्णय लिया गया कि तुर्किए गणराज्य की सरकार के समन्वय से, राहत सामग्री के साथ एनडीआरएफ के खोज और बचाव दलों एवं चिकित्सा दलों को तुरंत भेजा जाएगा।