मनरेगा और 15वें वित्त आयोग में गड़बड़ी : कमेटी गठन के एक माह बाद भी नतीजा सिफर

झारखंड
Spread the love

आनंद कुमार सोनी

लोहरदगा। झारखंड के लोहरदगा जिले में मनरेगा और 15वें वित्त आयोग के कार्यान्‍वयन में गड़बड़ी का मामला प्रकाश में आया था। डीडीसी ने जांच कमेटी गठित करते हुए प्रतिवेदन सौंपने का निर्देश दिया था। एक माह बीत जाने के बाद भी कमेटी चुप्‍पी साधे बैठी है।

यह मामला जिले के के कुडू प्रखंड की जिंगी, चीरी, ककरगढ़ एवं चंदलासो पंचायत से जुड़ा है। यहां मनरेगा और 15वें वित्त आयोग में भारी अनियमितता बरते जाने का मामला प्रकाश में आया है। इसके बाद ही डीडीसी ने जांच कमेटी बनाई थी।

उक्त मामले की जांच के लिए कमेटी का गठन कि‍या गया है। इसमें जिला परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी कनकलता भानु एक्का और ग्रामीण विकास अभिकरण के परियोजना पदाधिकारी सुधीर मुर्मू शामिल हैं। उक्त मामले की यथाशीघ्र जांच करते हुए संयुक्त रूप से जांच प्रतिवेदन सौंपने का निर्देश डीडीसी ने कमेटी को दिया है।

डीडीसी के निर्देश के एक माह बीत जाने के बाद भी अब तक कमेटी ने जांच नहीं की। मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया गया। स्‍थानीय लोगों का कहना है कि कमेटी बीपीओ एवं मनरेगाकर्मि‍यों को बचाने का प्रयास कर रही है।