नई दिल्ली। दिल्ली स्थित औवैसी के आवास पर फिर से हमला हुआ है। 2014 के बाद यह चौथी घटना है। ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने अपने घर पर पथराव होने का आरोप लगाया है।
उन्होंने सोमवार को एक tweet करके यह जानकारी दी। उन्होंने आरोप लगाया कि उनके दिल्ली आवास पर फिर से हमला किया गया है। हैदराबाद के सांसद ने संसद मार्ग पुलिस थाने में अपनी शिकायत दर्ज कराई है।
पुलिस में दर्ज कराई शिकायत में ओवैसी ने कहा कि कुछ अज्ञात बदमाशों ने अशोका रोड स्थित उनके घर पर पथराव किया। इससे घर की खिड़कियां टूट गईं। ओवैसी ने यह भी आरोप लगाया कि 2014 के बाद से उनके आवास पर इस तरह का यह चौथा हमला है। ओवैसी की शिकायत के बाद एडिशनल डीसीपी ने उनके घर का दौरा किया। पुलिस ने कुछ सबूत इकट्ठा किए हैं।
ओवैसी ने tweet किया-“मेरे दिल्ली आवास पर फिर से हमला किया गया है। 2014 के बाद यह चौथी घटना है। इससे पहले आज रात मैं जयपुर से लौटा और मेरे घरेलू नौकर द्वारा बताया गया कि बदमाशों के एक झुंड ने पथराव किया, जिससे खिड़कियां टूट गईं। दिल्ली पुलिस को उन्हें तुरंत पकड़ना चाहिए।”
ओवैसी ने एक अन्य tweet में लिखा कि “यह चिंताजनक है कि यह एक तथाकथित उच्च सुरक्षा क्षेत्र में हुआ है। मैंने पुलिस को शिकायत दर्ज की है और वे मेरे आवास पर पहुंच गए हैं।”
बता दें कि रविवार को एआईएमआईएम अध्यक्ष राजस्थान में थे, जहां विधानसभा चुनाव की तैयारियां हो रही हैं। ओवैसी ने कहा कि उनकी पार्टी के नेता संगठन को मजबूत करने के लिए राज्य के हर विधानसभा क्षेत्र का दौरा कर रहे हैं। ओवैसी ने अपने दो दिनी दौर पर कहा कि उनकी पार्टी विधानसभा चुनाव में कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेगी, इसकी घोषणा अभी नहीं करेंगे।
ओवैसी हरियाणा में राजस्थान के दो मुस्लिम युवकों को जिंदा जलाने के मामले पर बयान देकर भी विवादों में हैं। उन्होंने मारे गए जुनैद (35) और नासिर (25) का शहीद तक कह दिया था। यह मामला गौ तस्करी से जुड़ा है। मृतकों पर गौ तस्करी के आरोप हैं। हालांकि इस मामले ने राजनीति रंग पकड़ा हुआ है।