कोयला मंत्री ने किया एक्जीक्यूटिव हॉस्टल और सिक्योरिटी बैरक का उद्घाटन

झारखंड
Spread the love

रांची। केंद्रीय कोयला मंत्री प्रह्लाद जोशी ने सीसीएल की रांची के कांके रोड स्थित गांधीनगर कॉलोनी में एक्जीक्यूटिव हॉस्टल एवं सिक्योरिटी बैरक का उद्घाटन 17 फरवरी को किया।

ज्ञातव्‍य हो कि नवनिर्मित एक्‍जीक्‍यूटिव हॉस्‍टल में 16 डबल बेड सहित आठ कमरे हैं। इसमें 40 लोग रह सकते हैं। नवनिर्मित हॉस्‍टल आधुनिक संसाधन जैसे टीवी, प्‍ले रूम आदि से सुस्‍सज्जित है।

इसी तरह सिक्‍योरिटी बैरक को अत्‍याधुनिक बनाया गया है। इसमें 90 जवान रह सकते हैं। बैरक के अंतर्गत 3 डोरमेट्री बनाया गया है। प्रत्‍येक डोरमेट्री में 30 जवान रह सकते हैं।

इस अवसर पर रांची सांसद संजय सेठ, रांची विधायक सीपी सिंह, कांके विधायक समरी लाल सहित अपर कोयला सचिव श्रीमती विस्मिता तेज, मंत्री के ओएसडी नारायण गंभीर, कोल इंडिया लिमिटेड के निदेशक (विपणन) मुकेश चौधरी, सीसीएल सीएमडी पीएम प्रसाद, निदेशक (वित्‍त) पवन कुमार मिश्रा, निदेशक (कार्मिक) हर्ष नाथ मिश्र, सीवीओ पंकज कुमार एवं अन्‍य मौजूद थे।