दिवंगत प्रशिक्षु अंजलि उरांव के परिवार को हरसंभव मदद करेगा सीसीएल

झारखंड
Spread the love

  • वर्तमान कार्यप्रणाली के अध्ययन के लिए समिति गठि‍त

रांची। सीसीएल प्रबंधन दिवंगत प्रशिक्षु अंजलि उरांव के परिवार को हर संभव मदद करेगा। प्रबंधन ने इस घटना को दुर्भाग्‍यपूर्ण करार दिया। जेएसएसपीएस कैडेट्स की प्राथमिक जांच के लिए पांच सदस्यीय चिकित्सकों की कमेटी का गठन किया गया।

जेएसएसपीएस के प्रशिक्षुओं ने साथी खिलाड़ी अंजलि उरांव को 20 फरवरी को श्रद्धांजलि दी। उसके परिजनों ने भी पुष्प अर्पित किया। सीसीएल प्रबंधन ने इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना पर शोक जताया। दुख की घड़ी में पीड़ित परिवार को हरसंभव मदद करने की बात कही।

सीसीएल प्रबंधन ने जेएसपीएस प्रबंधन की वर्तमान कार्यप्रणाली के अध्ययन के लिए एक समिति गठि‍त किया है। समिति जेएसएसपीएस के और बेहतर संचालन के लिए सुझाव के साथ एक सप्ताह के भीतर अपनी रिपोर्ट देगी।

इसके अतिरिक्त पांच सदस्यीय चिकित्सकों की एक कमेटी तैयार की गई है। वह 21 फरवरी से 25 फरवरी तक जेएसएसपीएस कैडेट्स के स्वास्थ्य की प्राथमिक जांच करेगी।

इस घटना की सूचना मिलने के बाद से ही सीसीएल के महाप्रबंधक समेत उच्च प्रबंधन के अधिकारी वहां मौजूद थे। सीसीएल और राज्य सरकार के वरीय अधिकारियों ने प्रशिक्षुओं से संवाद कर उन्हें जेएसएसपीएस परिसर लाया। देर रात तक छात्रों से बातचीत कर छात्रावास भेजा गया।

प्रबंधन द्वारा एक वरीय अधिकारी और दो वार्डन के साथ अंजलि के शव को अंतिम संस्कार के लिए लोहरदगा भेजा। ज्ञात हो कि शनिवार देर रात को अंजलि उरांव की तबीयत खराब हो गई थी। अस्पताल लाने के क्रम में ही उसकी मौत हो गई थी।