नई दिल्ली। सोमवार को पूर्व आईएएस अधिकारी बीवीआर सुब्रह्मण्यम को नीति आयोग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) के रूप में नियुक्त किया गया। वो परमेश्वरन लायर की जगह लेंगे। परमेश्वरन लायर को विश्व बैंक के कार्यकारी निदेशक के रूप में नामित किया गया है।
कार्मिक मंत्रालय के एक आदेश के मुताबिक, मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने पदभार ग्रहण करने की तारीख से दो साल की अवधि के लिए सुब्रह्मण्यम की नियुक्ति को मंजूरी दे दी है।
नीति आयोग के सीईओ के रूप में काम कर रहे परमेश्वरन लायर को तीन साल के कार्यकाल के लिए उन्हें विश्व बैंक मुख्यालय के कार्यकारी निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है।