BIHAR: अवध असम एक्सप्रेस की AC बोगी में लगी आग, मचा हड़कंप

बिहार देश
Spread the love

मुजफ्फरपुर। बड़ी खबर बिहार के मुजफ्फरपुर से आयी है, जहां अवध असम एक्सप्रेस की एसी बोगी में अचानक आग लग गई। इसके बाद एसी बोगी में अफरा- तफरी मच गई। अवध असम एक्सप्रेस ट्रेन को रामदयालु स्टेशन पर रोका गया। बताया जा रहा है कि डिब्रूगढ़ से लालगढ़ जा रही अवध असम एक्सप्रेस ट्रेन के B-2 बोगी से अचानक धुंआ उठने लगा। आग लगने के शोर से मची अफरा- तफरी के बीच अचानक ट्रेन को रामदयालु स्टेशन पर रोका गया था। इसके बाद यात्री खुद को सुरक्षित करने के लिए ट्रेन से बाहर भागने लगे।

एसी डब्बे में लगी आग पर तुरंत ही काबू पा लिय गया। डिब्रूगढ़ से लालगढ़ को जाने वाली अवध असम एक्सप्रेस मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन से खुली थी। मगर कुछ ही दूर आगे जाने के बाद अचानक बोगी में बैठे लोगों को कुछ जलने की गंध आने लगी और धुंआ दिखाई देने लगा। इसके बाद लोगों में भगदड़ सी मच गई। आनन-फानन में ट्रेन को रामदयालु स्टेशन के आउटर सिग्नल पर ही रोका गया और आग पर काबू पाया गया। इसके बाद ट्रेन को रामदयालु स्टेशन पर लाकर उसकी पूरी जांच की गई. हालांकि इस दौरान ट्रेन में बैठे लोगों के बीच दहशत फैल गई। ट्रेन में बैठे यात्रियों ने कहा कि ट्रेन मुजफ्फरपुर से खुली थी। कुछ ही दूर आगे चली थी। हालांकि आग लगने की वजह क्या कुछ था, यह क्लियर नहीं हो सका है। लेकिन एक रेलकर्मी ने बताया कि आग लगने की वजह शार्ट सर्किट जैसा लग रहा है। हालांकि आधिकारिक पुष्टि अब तक नहीं हुई है। आग से कितनी क्षति हुई है या फिर आग लगने की वजह क्या थी, इसका खुलासा अभी तक नहीं हो पाया है।