NIA की बड़ी कार्रवाईः ISIS के संदिग्धों की तलाश में 100 जगहों पर छापेमारी

नई दिल्ली देश
Spread the love

नई दिल्ली। एनआईए ने बुधवार को ISIS के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की टीम संदिग्ध आईएसआईएस समर्थकों की तलाशी के लिए तमिलनाडु और केरल में 60 से अधिक स्थानों पर छापेमारी कर रही है।

आतंकी संगठन युवाओं की भर्ती के लिए वीडियो का सहारा ले रहा है। पिछले दिनों कई युवकों को वीडियो के माध्यम से ब्रेनवॉश कर कट्टरपंथ की तरफ मोड़ा गया है। तमिलनाडु में तलाशी अभियान कोयम्बटूर कार सिलिंडर विस्फोट के संबंध में किया जा रहा है। आतंकवाद रोधी एजेंसी कर्नाटक में भी 45 से ज्यादा जगहों पर छापेमारी कर रही है।

यहां बता दें कि पिछले साल 23 अक्टूबर को तमिलनाडु के उक्कडम क्षेत्र में कोट्टाईमेडु में कोट्टई ईश्वरन मंदिर के सामने एक कार में गैस सिलेंडर फट गया था। विस्फोट में एक संदिग्ध आतंकवादी जेम्स मुबीन मारा गया था। दिवाली से एक दिन पहले हुए विस्फोट ने एजेंसियों को सतर्क कर दिया था।

पुलिस ने मुबीन के घर से 75 किलोग्राम विस्फोटक जब्त किया था। इसके साथ ही आईएसआईएस के झंडे के चित्र सहित दस्तावेज और कई संवेदनशील सामग्री मिली थी। मुबीन को विस्फोटक खरीदने और उसके किराए के घर से दूसरे घर तक पहुंचाने में मदद करने के आरोप में पुलिस ने छह लोगों को गिरफ्तार किया था।