कोटा से फिर बुरी खबरः NEET स्टूडेंट की मौत

अन्य राज्य देश
Spread the love

कोटा। राजस्थान के कोटा से फिर बुरी खबर आयी है। यहां NEET स्टूडेंट की मौत हो गयी है। गुरुवार देर रात एक छात्र की मौत छंठवीं मंजिल से गिरने के कारण हो गयी। वह पश्चिम बंगाल का रहने वाला था। घटनाक्रम की जांच पड़ताल जवाहर नगर थाना पुलिस कर रही है।

पुलिस ने बताया कि वात्सल्य नाम से स्थित एक हॉस्टल की छटवी मंजिल पर रह रहा था जलपाईगुडी, पश्चिम बंगाल का रहने वाला ईशानांशु भट्टाचार्य। वह बीस साल का था और पिछले साल अगस्त में कोचिंग आया था नीट यूजी की तैयारी करने के लिए। हॉस्टल में देर रात अपने दोस्तों के साथ बैठा था।

दोस्तों ने पुलिस को बताया कि तनाव दूर करने के लिए कुछ दोस्त बातचीत कर रहे थे और कुछ अपने मोबाइल पर केंद्रित थें ईशानांशु भी अपने मोबाइल को लेकर बैठा था और उसमें गेम खेल रहा था। रात ज्यादा होने पर सभी दोस्त फिर सोने जाने लगे। दोस्तों ने पुलिस को बताया कि सभी लड़के बालकनी के पास बैठे और खड़े थे।

ईशानांशु भी जब अपने कमरे में जाने के लिए बालकनी में से उतरा और स्लीपर पहनने लगा तो उसका संतुलन बिगड़ गया। वह अपने मोबाइल को छोड़ नहीं पा रहा था और सीधा छह मंजिल से नीचे गिर गया। तुरंत ही इस बारे में कोचिंग संचालक और हॉस्टल चलाने वालों को सूचना दी गई। तुरंत पुलिस भी बुलाई गई।

पुलिस ने ईशानांशु को कोटा के एमबीएस अस्पताल में भर्ती कराया। डॉक्टर ने उसे देखते ही मृत घोषित कर दिया। बताया गया कि सिर और शरीर की दर्जनों हड्डिया चकनाचूर हो गई इतनी उपर से नीचे गिरने के कारण….। आज शाम तक उसके माता पिता कोटा पहुंचेगें और उसके बाद ईशानांशु के शव को उसको परिजनों के हवाले किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि कोटा में किसी न किसी कारण छात्रों की मौत के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं।