ईसीआरकेयू की कतरास शाखा के अध्‍यक्ष बने अवनीश कुमार और सचिव इन्द्र मोहन सिंह

झारखंड
Spread the love

धनबाद। ईसीआरकेयू की कतरास शाखा के अध्‍यक्ष अवनीश कुमार और सचिव इन्‍द्र मोहन सिंह बने। कतरास रेलवे कॉलोनी स्थित यूनियन कार्यालय में सदस्‍यों की बैठक हुई। इसमें यूनियन के केंद्रीय अध्यक्ष डीके पांडेय, अपर महामंत्री मो ज़्याउद्दीन, केंद्रीय सहायक सचिव ओमप्रकाश और केंद्रीय कोषाध्यक्ष ओपी शर्मा उपस्थित थे।

मौके पर सेवानिवृत्ति होने वाले धनबाद शाखा-2 के पूर्व सचिव एके दा, अध्यक्ष टीके साहू और प्रेम कार्यालय प्रभारी सोमेन दत्ता को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर यूनियन की कतरास शाखा के नव मनोनीत सदस्यों का केन्द्रीय पदधारियों ने स्वागत किया।

इस कमेटी के अध्यक्ष- अवनीश कुमार, कार्यकारी अध्यक्ष- एसके सिंह, उपाध्यक्ष- चन्द्र कांत कुमार और अरविंद कुमार मेहता, शाखा सचिव- इन्द्र मोहन सिंह, संयुक्त सचिव- अमित किशोर, सहायक सचिव- मनीष कुणाल और रितेश कुमार सिंह हैं।

सचिव -सर्वोजीत पोद्दार और राकेश कुमार, कोषाध्यक्ष-  अजय कुमार साव, शाखा सलाहकार- सुभाष ठाकुर, अनील कुमार, जीतेन्द्र कुमार, रविन्द्र कुमार साव और राजेन्द्र प्रसाद हैं।