उत्तर प्रदेश। सबका साथ, सबका विकास की तर्ज पर काम कर रही योगी सरकार ने दिव्यांगों को मिलने वाली पेंशन राशि बढ़ा दी है। दिव्यांगों को सामाजिक सुरक्षा देने के लिए यूपी सरकार दिव्यांग भरण-पोषण अनुदान योजना में अब राशि एक हजार से बढ़ाकर 1500 रुपये करने का फैसला किया है।
प्रयागराज में उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र में दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी के समापन कार्यक्रम में दिव्यांगजन सशक्तिकरण राज्य मंत्री नरेंद्र कश्यप ने एलान किया। बता दें कि प्रदेश सरकार दिव्यांगों के संवर्धन के लिए नित नए कदम उठा रही है।
सरकार दिव्यांगों के कल्याण के लिए तत्परता से काम कर रही है। सरकार ने मई 2017 में दिव्यांग भरण पोषण योजना की माशूका ने अनुदान राशि को बढ़ाने का निर्णय लिया। इसे 300 रुपये से बढ़ाकर 500 रुपये कर दिया। इसके बाद राशि को बढ़ाकर 1000 कर दिया गया।
अब दिव्यांग जनों के लिए सरकार ने एक और बड़ा कदम उठाते हुए इसे 1500 रुपये करने का फैसला किया है। दिव्यांग कौशल कुंभ में सरकार के इस संकल्प को प्रदेश के दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग के राज्यमंत्री नरेंद्र कश्यप ने साझा किया है।
कश्यप ने बताया कि प्रदेश सरकार दिव्यांगों को पेंशन प्रदान करने के साथ उन्हें कौशल विकास की ट्रेनिंग देकर स्वरोजगार से जोड़ने के लिए भी प्रयासरत है। सरकार अब दिव्यांग जनों को स्वरोजगार के लिए ऋण उपलब्ध कराने के साथ उन्हें कौशल विकास का प्रशिक्षण देने की जिम्मेदारी भी उठाने जा रही है।
प्रदेश सरकार की इस मंशा को रखते हुए दिव्यांगजन सशक्तिकरण राज्य मंत्री नरेंद्र कश्यप ने बताया कि इसके लिए उन्हें ट्रेनिंग देने वाले प्रशिक्षकों और दिव्यांगों का सहयोग करने वाली संस्थाओं के साथ सरकार संवाद कर रही है।
शीघ्र ही उत्तर प्रदेश में दिव्यांगजन को अलग से कौशल विकास मिशन के तहत प्रशिक्षण दिया जाएगा। कार्यक्रम में राज्य मंत्री नरेंद्र कश्यप ने दिव्यांग जनों को ट्राई साइकिल साइकिल और इलेक्ट्रिक साइकिल भी वितरित किए।