रांची। ऑल इंडिया पब्लिक सेक्टर टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट 13 मार्च से रांची में होगा। इसमें 16 टीमें भाग लेंगी। कोल इंडिया क्रिकेट टीम की घोषणा भी कर दी गई है। टीम के कप्तान ने सीसीएल के डीपी से मुलाकात की।
डीपी से मिले कप्तान
कोल इंडिया क्रिकेट टीम के कप्तान प्रकाश गहलोत ने 25 फरवरी को सीसीएल के निदेशक कार्मिक हर्ष नाथ मिश्र से मिले। निदेशक कार्मिक ने प्रकाश को शुभकामनाएं दी। कोल इंडिया क्रिकेट टीम को प्रतियोगिता में अच्छे प्रदर्शन के लिए प्रोत्साहित किया।
16 टीम लेगी भाग
इस वर्ष टूर्नामेंट का आयोजन सीसीएल द्वारा रांची में 13 से 18 मार्च तक किया जा रहा है। प्रतियोगिता में 16 टीम के भाग लेने की उम्मीद है। गत वर्ष की विजेता रिजर्व बैंक और उप विजेता बैक ऑफ बड़ौदा की टीम भी भाग ले रही है।
ये कोल इंडिया की टीम
