तुर्की। सोमवार की सुबह तुर्की में बड़ा भूकंप आ गया है। इसमें जान माल को भारी नुकसान होने की खबर है। जर्मन रिसर्च सेंटर फॉर जियो साइंसेज ने जानकारी दी है कि रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 7.7 रही। यूनाइटेड स्टेट्स जियोलॉजिकल सर्वे के मुताबिक, भूकंप का केंद्र गाजियानटेप प्रांत के नुरदागी शहर में रहा। भूकंप के चलते 15 लोगों की मौत हो गई है। साथ ही कई बड़ी इमारतें भी ढह गई हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, भूकंप से कई इमारतें तबाह हो गई हैं। साथ ही मलबे में कई लोगों के दबे होने की भी आशंका जताई जा रही है। सोशल मीडिया पर गिरी हुई इमारतों के कुछ वीडियोज भी सामने आए हैं।
सनलीउर्फा मेयर ने जानकारी दी है कि भूकंप के चलते 5 लोगों ने जान गंवा दी है। वहीं, 16 भवन धराशायी हो गए हैं। एक अन्य रिपोर्ट के अनुसार, उस्मानिये प्रांत में 15 लोगों की मौत हो गई है। गवर्नर एर्दिंक यिल्माज ने कहा कि 34 भवन तबाह हुए हैं। इसके अलावा कहा जा रहा है कि सीरिया और यमन में भी झटके महसूस किए गए हैं। सीरिया में भी कई इमारतें ढह गई हैं।