रांची। सरकार ने प्रमोशन देने के साथ ही झारखंड प्रशासनिक सेवा के कई अफसरों का तबादला कर दिया है। विभागीय प्रोन्नति समिति की 9 जनवरी ’23 की बैठक की अनुशंसा के आलोक में अनुमंडल पदाधिकारी एवं समकक्ष कोटि के इन पदाधिकारियों को अपर समाहर्त्ता एवं समकक्ष कोटि में प्रोन्नति दी गई है।
कार्मिक विभाग ने जारी आदेश में कहा है कि प्रोन्नति प्रदान करते हुए उनके द्वारा धारित पद को अपर समाहर्त्ता एवं समकक्ष कोटि में उत्क्रमित करते हुए उन्हें उक्त पद पर पदस्थापित किया जाता है। इनकी प्रोन्नति झारखंड उच्च न्यायालय द्वारा पारित आदेश से प्रभावित होगी।
झारखण्ड सेवा संहिता के नियम और झारखंड वित्त नियमावली के नियम के आलोक में उक्त नव प्रोन्नत पदाधिकारियों को प्रोन्नत पद का वास्तविक वित्तीय लाभ एवं अन्य सुविधाएं पद पर पदभार ग्रहण की तिथि से देय होगी।
ये है सूची



