- सचिव ने विभिन्न मुद्दों पर शिक्षा पदाधिकारियों के साथ समीक्षा की
रांची। झारखंड के स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता सचिव के रवि कुमार ने विभागीय सभाकक्ष में 11 जनवरी को समीक्षा बैठक की। इसमें उपस्थित सभी जिलों के जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला शिक्षा अधीक्षकों के साथ प्राथमिक शिक्षा से संबंधित कई बिन्दुओं पर चर्चा की। समीक्षा के बाद कई आदेश दिये। इसका कार्यवृत्त 20 जनवरी, 2023 को जारी किया गया।
दिए गए ये निर्देश
पढ़ना-लिखना अभियान कार्यक्रम का उपयोगिता प्रमाण-पत्र यथाशीघ्र उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया।
निरक्षर एवं स्वयंसेवक शिक्षक (VT) का चयन का कार्य शीघ्र पूर्ण करने का आदेश दिया गया।
सभी जिलों में नव भारत साक्षरता कार्यक्रम के लिए मुख्य साधन सेवी (KRP) का चयन प्राथमिकता के आधार पर करते हुए यथाशीघ्र उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया।
सभी जिलों में उपायुक्त की अध्यक्षता में बैठक कर निर्धारित दिशा-निर्देश के आलोक में कार्यक्रम क्रियान्वयन के लिए कार्य योजना तैयार करने का आदेश दिया गया।
साक्षरता से संबंधित पुरानी टीम को एकटिवेट / पुनर्गठित करने का आदेश दिया गया।
सभी जिला में नव भारत साक्षरता कार्यक्रम के लिए नोडल पदाधिकारी नियुक्त करने का आदेश दिया गया।
सभी निरक्षर का मोबाईल नंबर लेने का आदेश दिया गया।