पीटीसीएल बेनिफिकेशन प्लांट के प्रति ग्रामीणों का बढ़ रहा आक्रोश

अन्य राज्य देश
Spread the love

संजय सिन्‍हा

बड़बिल (ओडिशा)। पीटीसीएल बेनिफिकेशन प्लांट के निकटतम ग्राम चंपुआ बस्ती के लोगों का कंपनी के प्रति आक्रोश बढ़ रहा है। उन्‍होंने कंपनी पर मूलभूत सुविधा सहित स्थानीय ग्रामीणों को रोजगार नहीं देने का आरोप लगाया है। लिखित मांग पत्र कंपनी प्रबंधक के नाम भेजा। कंपनी बोलानी थाना क्षेत्र के मटकमबेड़ा औद्योगिक एरिया में स्थित है।

ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि पीटीसीएल कंपनी प्लांट चंपुआ बस्तीवासियों को सिर्फ वायु एवं ध्वनि‍ प्रदूषण की सौगात दे रहा है। बीते बारिश के दिनों में प्लांट का फाईंस पानी के साथ खेतों में चला आया। प्लांट के कारण अब लोग खेती नहीं कर पा रहे हैं।

ग्रामाणों ने कहा कि जब भी वे मूलभूत सुविधाओं से संबंधित विषयों को लेकर कंपनी प्रबंधक पास जाने का प्रयास करते है, तब उन्हें रोक दिया जाता है। यहां तक कि‍ कंपनी के अधिकारियों के साथ गेट पर तैनात सुरक्षा गार्ड पत्र तक नहीं लेते हैं। फोन पर किसी तरह बात करने पर इधर-उधर की बातें कर काटने का कार्य किया जाता है।

पत्र देने के एक सप्ताह बीते जाने के बाद भी कंपनी अधिकारि‍यों की कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। उक्त पत्र की कापी जिलाधिकारी केंदुझर, तहसीलदार बड़बिल, नगरपालिका अध्यक्ष, बोलानी थाना, एसडीपीओ बड़बिल के नाम भी भेजा गया है।