देश में 1 संसदीय और 6 विधानसभा क्षेत्रों पर हो रहे उपचुनाव, इस वजह से खाली हुई हैं सीटें

नई दिल्ली देश राजनीति
Spread the love

  • ममता देवी ही नहीं, एक और जनप्रतिनिधि भी ठहराया गए हैं अयोग्‍य

नई दिल्‍ली। पूरे भारत में एक संसदीय और 6 विधानसभा क्षेत्रों में उप चुनाव होने हैं। इसके लिए निर्वाचन आयोग ने शिड्यूल जारी कर दिया है। झारखंड के रामगढ़ विधानसभा सीट तत्‍कालीन कांग्रेस विधायक ममता देवी को आयोग्‍य ठहरा देने के कारण खाली हुई है। हालांकि एकमात्र रामगढ़ ही नहीं, एक और जनप्रतिनिधि को अयोग्‍य ठहराये जाने की वजह से वहां उपचुनाव हो रहे हैं।

निर्वाचन आयोग ने लक्षद्वीप के 1 (एक) संसदीय निर्वाचन क्षेत्र और अरुणाचल प्रदेश, झारखंड, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल और महाराष्ट्र के 6 विधानसभा क्षेत्रों की रिक्तियों को भरने के लिए उपचुनाव कराने का फैसला किया है। इसकी प्रक्रिया 31 जनवरी, 2023 से शुरू हो रही है।

इस वजह से खाली हुई संसद/विधानसभा की सीटें

क्र.सं.राज्य/केंद्र शासित प्रदेश का नामसंसदीय/विधानसभा क्षेत्र संख्या और नामरिक्ति का कारण
1.केंद्र शासित प्रदेश, लक्षद्वीपलक्षद्वीप (एसटी) पी.सीमोहम्मद फैजल पी.पी. की अयोग्यता
2.अरुणाचल प्रदेश01-लुमला (एसटी) ए.सीजंबे ताशी का निधन
3.झारखंड23-रामगढ़ ए.सीश्रीमती ममता देवी की अयोग्यता
4.तमिलनाडु98-इरोड (पूर्व) ए.सीथिरु ई. थिरुमहान एवरा का निधन
5.पश्चिम बंगाल60-सागरदिघी ए.सीसुब्रत साहा का निधन
6.महाराष्ट्र215-कस्बा पेठ ए.सीश्रीमती मुक्ता शैलेश तिलक का निधन
7.महाराष्ट्र205-चिंचवाड़ ए.सीलक्ष्मण पांडुरंग जगताप का निधन