रांची। कड़ाके की ठंड और शीतलहरी को देखते हुए जनसेवा के तीसरे चरण में रांची जिला मारवाड़ी सम्मेलन ने सुदूर ग्रामीण क्षेत्र बुंडू प्रखंड के ताईमारा एवं पांचा गांव के 150 गरीबों जरूरतमंदों के बीच कंबल का वितरण किया।
पांचा आश्रम में आयोजित कार्यक्रम मे सभी जरूरतमंद ग्रामीणों को कंबल प्रदान किया गया। कंबल पाकर लोगों के चेहरे खिल उठे।
इस अवसर पर रांची जिला मारवाड़ी सम्मेलन के महामंत्री ललित कुमार पोद्दार एवं प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी संजय सर्राफ ने कहा कि इस ठंड में सभी को बचने और बचाने की आवश्यकता है। उन्होंने मारवाड़ी सम्मेलन द्वारा चलाए जा रहे सेवा योजना के उद्देश्यों एवं कार्यों पर प्रकाश डाला।
उन्होंने कहा कि खुद के लिए नहीं अपितु दूसरे के लिए जीना ही परोपकार है। अपने जीवन के साथ- साथ जरूरतमंदों की सेवा करना ही मानवता है। गरीबों की सेवा सबसे बड़ा पुनीत कार्य है। मारवाड़ी सम्मेलन द्वारा जन सेवा के कार्य निरंतर चलता रहेगा।
इस अवसर पर मारवाड़ी सम्मेलन के प्रमोद अग्रवाल, अनिल अग्रवाल, वनवासी कल्याण केंद्र के तुलसी महतो, जादव उरांव, वहला पाहन, सुखराम मुंडा, के अलावा अन्य लोग उपस्थित थे।